भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट मैच का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में जारी है। पहले दिन के स्टंप तक भारत की पहली पारी का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन हैं। आल राउंडर रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर अभी क्रीज़ पर मौजूद है। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड को 3 और टॉम हार्टले को एक विकेट मिला है।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और और आल राउंडर रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया है। इसी के साथ अपना पहला मैच खेल रहे सरफ़राज़ खान ने भी अर्धशतक लगाया है। तीनों बल्लेबाज़ के शानदार परफॉरमेंस से भारत का स्कोर 300 पार पहुंचा है। भारत के शुरुआती तीन बल्लेबाज़ों ने अपने विकेट काफी पहले गंवा दिए थे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने यशस्वी जायसवाल और शुभमण गिल का विकेट लिया है। इसके साथ इंदौर के बल्लेबाज़ रजत भी मात्र 5 रन पर पवेलियन लौटें। रजत पाटीदार 9वें ओवर में टॉम हार्टले का शिकार हुए।
बता दें कि तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था। आज टीम इंडिया ने कुल 4 बदलाव किए। टीम में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। इसके साथ सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू का मौका मिला है। इसी के साथ रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया और रविंद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में चौथा शतक लगाया।