मप्र विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से वॉकआउट कर ऑनलाइन गेमिंग विधेयक का विरोध किया

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 13, 2024

मध्य प्रदेश विधानसभा में आज यानी मंगलवार को बजट सत्र का पांचवां दिन है। विधानसभा में आज प्रश्नकाल सत्र में शुरूआती आठ सवाल महिला विधायकों के द्वारा पूछे गए। आज विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने हरदा ब्लास्ट, किसान मुद्दा, महिला सुरक्षा और ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी लगाने पर हंगामा और सरकार का विरोध किया।

आज विधानसभा में पक्ष और विपक्ष का जबरदस्त हंगामा देखने की मिला। कांग्रेस के हंगामे के दौरान विधानसभा के सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बैनर-पोस्टर छीन लिए। इसी बीच विपक्ष के हंगामे की वजह से विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 3:00 बजे तक के लिए स्थगित की थी। आज वित्त मंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग पर विधेयक पेश किया है। इस विधेयक के अनुसार सरकार अब मध्य प्रदेश में ऑनलाइन गेमिंग का कारोबार करने वाले लोगों से 28% जीएसटी वसूल करेगी।

मप्र विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, सदन से वॉकआउट कर ऑनलाइन गेमिंग विधेयक का विरोध किया

इसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि क्या सरकार जुआ-सट्टा को वैधता देना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष ने भी विधेयक का विरोध किया। जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर विधेयक पारित करने की प्रक्रिया शुरू की, उसी दौरान कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया और सदन के बाहर नारेबाजी और सरकार का विरोध किया। इसी दौरान सदन में विधेयक को परित घोषित कर दिया गया।

बता दें कि बीतें कल यानी 12 फरवरी को मप्र विधानसभा में मोहन सरकार का पहला अंतरिम बजट (लेखानुदान) पेश किया गया था। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अंतरिम बजट पेश किया था। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के लिए एक लाख 45 हजार करोड़ रुपए का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। इस बजट के अनुसार सरकार अपने विभागों को अप्रैल से जुलाई 2024 तक विभिन्न योजनाओं में खर्च के लिए राशि प्रदान की गई है।