मध्य प्रदेश में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव किया था। इस दौरान पुलिस ने उनके ऊपर वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े। आज भोपाल में युवा कांग्रेस के बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन के साथ-साथ बैरिकेड लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया।
इस मौके पर कांग्रेस के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास ने बैरिकेड हटाकर विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया। मगर पुलिस उन्हें रोकने के लिए लगातार प्रयास करती रही। इसके जवाब में पुलिस ने वाटर केनन और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी, मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी जी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। कांग्रेस ने बीजपी से अपील करते हुए कहा “रोज़गार दो या गिरफ्तार करो” इसके साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार से बढ़ती बेरोजगारी, हरदा पटाखा फैक्ट्री धमाका, बढ़ते अपराध, प्रदेश में महिला असुरक्षा और सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में युवा कांग्रेस ने आज भोपाल में प्रदर्शन किया।
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, “नई सरकार ने अपने कार्यकाल के पहले साल में 2 लाख नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन फिर ऑनलाइन जुए को वैध कर दिया…यह काम नहीं करेगा।”