Basant Panchami 2024 : स्थापना दिवस पर ‘सृष्टिकलाकुंज’ खेलेगा फूलो की होली, लगेगी चित्र प्रदर्शनी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: February 13, 2024

इंदौर : सृष्टिकलाकुंज कला संस्थान, इन्दौर अपना स्थापना दिवस बसंत पंचमी 14 फरवरी को हल्दी कुमकुम कला पर्व एक दिवसीय आर्ट कैम्प के रुप मे संस्थान के सुधा स्टूडियो मे आयोजित कर रहा है।


Basant Panchami 2024 : स्थापना दिवस पर 'सृष्टिकलाकुंज' खेलेगा फूलो की होली, लगेगी चित्र प्रदर्शनी

इस कैम्प में इंदौर, भोपाल, विदिशा, डबरा, लखनऊ के कलाकार मां सरस्वती की आराधना अपनी कला साधना से करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा से सुबह 11बजे व समापन सायं 5बजे चित्र प्रदर्शनी व फूलो की होली से होगा। यह कार्यक्रम आमंत्रित कलकारो व आमंत्रित अतिथियो के लिए रहेगा।