Indore News : इंदौर शहर में तेजी से बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को लेकर इंदौर जिला प्रशासन द्वारा नए-नए नियम लागू करने पर विचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में शहर में ई-रिक्शा चालकों के रुट तय कर दिए गए थे। परन्तु इस फैसले से नाराज ई-रिक्शा चालकों ने 21 फ़रवरी को हड़ताल करने का निर्णय किया है। बता दे कि इंदौर में ई-रिक्शा के लिए लगभग 23 रूट तय किए गए हैं, जिसके अंतर्गत 7000 ई-रिक्शा को विभाजित कर संचलित किया जाएगा। हालांकि रूट तय करने को लेकर ई-रिक्शा चालक लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर इंदौर ई-रिक्शा चालक महासंघ के सिद्धार्थ पवार, नमन कोल, हरि ओम खर्राटे ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में चलने वाले लगभग 7 हजार ई-रिक्शा को मात्र 23 रूटों में बांट दिया गया है। इस हिसाब से हर एक रूट पर 350 से 400 ई-रिक्शा चलेंगे। ऐसे में ई-रिक्शा सवारी के लिए हम लोगों में आपसी संघर्ष होना शुरू हो जाएगा एवं सड़कों पर ट्रैफिक समस्या बढ़ने लगेगी।
ई-रिक्शा स्टैंड नहीं होने से होती है परेशानी
ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि पूरे शहर में जिन रूट को तय किया गया है, वहां पर एक भी ई-रिक्शा स्टैंड नहीं है। ऐसे में जो भी सवारी रोड पर होगी हम वहीं ले पाएंगे, जिससे ट्रेफिक समस्या बाधित होगी। इतना ही नहीं राजवाड़ा पर सिर्फ ई-रिक्शा के आवागमन पर रोक लगाने का प्रयास चल रहा है। जबकि सिटी बसों को सवारी भरने की आजादी दी जा रही है। इस फैसले से सभी ई-रिक्शा चालकों में जबर्दस्त विरोध है। इसी के चलते आगामी 21 से 23 फरवरी तक सभी ई-रिक्शा हड़ताल पर चले जाएंगे।