MP

अगले कुछ घंटो में आंधी-तूफान के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: February 11, 2024

प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी सर्द हवाओं और ठंड से आम जनता को राहत नहीं मिलने वाली है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने माहौल खराब कर दिया है। इसी बीच मौसम विभाग ने हल्की बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट भी जारी कर दिया है।

इसके साथ आज प्रदेश के कई जिलों में बर्फीली हवाएं लोगों को परेशान कर सकती है। ऐसे में प्रदेश में रात के समय में कई जगहों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। आपको बता दें कि प्रदेश में अगले 3 से 4 से दिनों तक गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश कई जिलों में आंधी तूफान लोगों को परेशान कर सकती है।

प्रदेश में आज का मौसम:
अगले कुछ घंटो में आंधी-तूफान के साथ प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में बीतें दो दिन से एक बार फिर सर्द हवाओं का प्रवेश हो चूका है। जिसके चलते तापमान में भारी दिखावट देखने को मिल रही है। राज्य के कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे देखा गया है। जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और सागर संभाग के कई जिलों में ठंड से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार कई शहरों में घने कोहरे के साथ बारिश की भी सम्भावना जताई है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी:

राज्य में चार से पांच दिन में ठण्ड का असर और बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बैतूल, हरदा, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिले में गरज चमक के साथ बारिश की सम्भावना है। इसी के साथ कई शहरों में घना कोहरा भी छाया रहेगा। गुना, ग्वालियर, नीमच, शिवपुरी, दमोह और छतरपुर में घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई गई है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश:

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी ठण्ड का असर और बढ़ सकता है। राज्य में कुछ दिनों तक कई शहरों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हो सकती है। बैतूल, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर और हरदा में बारिश होने की संभावना है।