मोदी की वाराणसी में ABVP का सूपड़ा साफ़, संस्कृत यूनिवर्सिटी की सभी सीटों पर NSUI का कब्जा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 11, 2021

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने एबीवीपी का सूपड़ा साफ़ कर दिया है, एमएलसी की दोनों सीटें और काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव हारने के बाद रविर कोवा भाजपा की छात्र इकाई एबीवीपी संस्कृत यूनिवर्सिटी की भी सभी सीटें हार गई है.


संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी की सभी सीटों पर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है. छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की हार को भाजपा की हार माना जा रहा है. वाराणसी में भाजपा को लगातार यह तीसरा झटका लगा है. छात्रसंघ के विभिन्न पदों के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में थे, निर्वाचन अधिकारी प्रो. सुधाकर मिश्र के मुताबिक मतदान शांतिपूर्वक संपन्‍न हुआ है.

प्रत्याशी लोटपोट कर वोट मांगते रहे। मतदाओं का कोई पैर पकड़ कर लोट रहा है तो कोई हाथ जोड़ रहा है। मतदान के दौरान पंपलेट से सड़क पटी हुई थी. वहीं समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए कई बार खदेड़ना पड़ा ।  छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.