ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों, फिर दिखा शिवराज सिंह का अलग अंदाज, समारोह में बने सिंगर, देखें वीडियो

Deepak Meena
Published:

Shivraj Singh Video : विधानसभा चुनाव के बाद से ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अक्सर चर्चाओं का विषय बने रहते हैं। इस बीच एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अपने अलग अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। रविवार को भोपाल में एक आयोजन में अपने दोस्तों के साथ गाना गाते और झूमते हुए उनका एक वीडियो वायरल हो गया है।

वायरल वीडियो में शिवराज सिंह चौहान अपने दोस्तों के साथ ‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों…’ गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वे स्टेज से उतरकर अपने दोस्तों के साथ झूमते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शिवराज सिंह चौहान के इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।


बता दें कि, इस वीडियो को शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि “दुनिया में बाकी सारे साथ पीछे छूट जाते हैं, लेकिन दोस्ती कभी खत्म नहीं होती, दोस्तों का साथ हमेशा रहता है। आज फिर उन पलों को जी लिया।”