भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। बता दें इस टेस्ट मैच का पहला दिन भारत के लिहाज से यशस्वी जायसवाल के नाम रहा है, जिन्होंने टेस्ट मैच के पहले दिन ही 179 रन नॉट आउट बना दिए है। ऐसे में दूसरा दिन है मैच का जिसमें यशस्वी जायसवाल ने 200 रनों का आकड़ा पार कर लिया है।
यशस्वी का ये दूसरा शतक था। इस दौरान यशस्वी का टेंपरामेंट देखने लायक था। ऐसे में उनकी पारी की वजह से भारत ने स्टंप्स तक 6 विकेट पर 336 रन बनाए, जिसमें जायसवाल ने नाबाद 179 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने 4 स्पिनरों के साथ पहले दिन 93 ओवर फेंके. इस दौरान यशस्वी ने 60 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया है।
भारतीय टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी जायसवाल ने कल पहले दिन यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन अपने करियर की सबसे ज्यादा नाबाद 179 रन की पारी खेली थी। बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल ने कहा है कि उनका ध्यान सेशन पर था, वो खराब गेंदों का इंतजार कर रहे थे।