Budget 2024: कल से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी अंतरिम बजट

Meghraj
Published on:

कल यानी 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि यह पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। कल यानी बुधवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले आज राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। यह बैठक संसद भवन परिसर के पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में संपन्‍न हो चुकी है।

इस सर्वदलीय बैठक के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी, पीयूष गोयल, अर्जुन राम मेघवाल सहित कई अन्य मंत्री और कांग्रेस, डीएमके,अपना दल और अकाली दल सहित अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी ने सभी राजनीतिक दलों से कल शुरू होने वाले बजट सत्र के लिए सहयोग की अपील की है।

आपको बता दें कि संसद का आगामी बजट सत्र बुधवार यानी 31 जनवरी से शुरू होगाऔर यह सत्र 9 फरवरी तक चलने के आसार है। इस बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। कल, बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी दोनों सदनों यानी लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इस बजट सत्र के दूसरे दिन यानी 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी।

इसी साल के मध्य में देश में लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते चुनाव होने के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी। इसी के साथ चुनाव की वजह से यह बजट और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है। सूत्रों के हवाले से ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार इस अं‍तरिम बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश के गरीबों के लिए काफी कुछ महत्वपूर्ण और लाभकारी योजनाओं की घोषणा कर सकती है।