इस वक़्त देश की राजधानी दिल्ली और झारखण्ड की राजधानी रांची में प्रशासनिक और सियासी हलचल जारी है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। आपको बता दें कि ये हलचल सोमवार से जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन से रांची भूमि घोटाले मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए हैं।
मगर रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमंत सोरेन अभी पूछताछ के लिए उपलब्ध नहीं हुए है। इसी बीच माना जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और हेमंत सोरेन के लिए मंगलवार का दिन अहम साबित होगा। आज सीएम की तरफ से ईडी को ईमेल कर यह जानकारी दी गई है कि वह पूछताछ के लिए रांची में उपलब्ध रहेंगे। माना जा रहा है कि आज ईडी उनसे पूछताछ कर सकती है और इसके साथ ही सम्भावना है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ, झारखण्ड की राजधानी रांची में मुख्यमंत्री सीएम हेमंत सोरेन के आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है। आपको बता दें कि कल सुबह अचानक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली के शांति निकेतन के आवास पर पहुंच गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लैंड डील स्कैम से जुड़े मामलें में 29 से 31 जनवरी के बीच हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था। मगर आज सुबह हेमंत सोरेन ने इसका जवाब दिया है।