खाने का स्वाद बिगड़ा तो पति ने बांके से पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: April 10, 2021

खाने की बात को लेकर सीतापुर में एक दंपति ने खाने के स्वाद के चलते अपनी पत्नी को हमला कर मौत के घाट उतार दिया है मामला सीतापुर के रामकोट इलाके के बैटपुर इलाके का यहाँ रहने वाले रामनरेश यादव ने अपनी पत्नी पचास वर्षीय नीरू यादव को खाना निकालने के लिए कहा पति ने खाना खाते हुए खाने में तमाम तरह के नुक्स निकाल दिए, ज्यादा बहस के चलते रामनरेश ने अपना आप खो दिया


पत्नी से विवाद करते हुए रामनरेश मारपीट करने लगा और इस दौरान आँगन में रखा बांका उठाकर पत्नी के सर पर मार दिया और इस दौरान उसने कई वार किये,  इस दौरान बहु यादव ने ससुर रामनरेश को रोकने का प्रयास किया लेकिन हत्यारे ने बांके से कई वार चेहरे और शरीर के हिस्सों पर किए फिर वह घर से भाग निकला।

इस घटना के कारण पूरा परिवार दहशत में रहा गांव वालों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पूछताछ के बीच पता चला कि रामनरेश यादव पूर्व में भी शराब पीकर अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता रहा है।  रामकोट इलाके के बैटपुर में हुई वारदात के मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में है।