मध्यप्रदेश में बेकाबू कोरोना, इन शहरों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 10, 2021

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए बड़वानी, राजगढ़, विदिशा ज़िलों में 19 अप्रेल सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी ज़िलों और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक लाॅकडाउन का एलान किया गया है.


सिर्फ इतना ही नहीं इंदौर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर में भी 19 अप्रेल की सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन घोषित किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आपदा प्रबंध समितियों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए इसका फैसला लिया। वहीं जिला कलेक्टर आपदा प्रबंधन समितियों की सहमति अनुसार धारा 144 में जल्द आदेश जारी करेंगे।