नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए खिलाड़ी शुभमन गिल को बीसीसीआई ने साल 2023 का सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर चुना है। गिल ने इस साल सभी तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने टेस्ट में एक शतक और वनडे में पांच शतक और नौ अर्धशतक के साथ कुल 1584 रन बनाए। टी20 में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 126 रन बनाए।
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कोच और कप्तान रवि शास्त्री को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है। शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में मात दी। इसके अलावा टीम ने विदेशी जमीन पर भी शानदार खेल दिखाया।
टीम 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक भी पहुंची। बीसीसीआई के वार्षिक अवॉर्ड्स मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित किए जाएंगे। इन अवॉर्ड्स में साल भर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है। शुभमन गिल के 2023 में खेली पारियों की बात करें तो उन्होंने 6 मैचों की 10 पारियों में 258 रन बनाए, जिसमे 128 रनों की पारी सर्वाधिक रनों की पारी थी। उन्होंने टेस्ट में पिछले साल 1 शतक भी जड़ा।