भोपाल: एम्स में कोरोना ब्लास्ट! 24 डॉक्टर समेत 102 लोगों की रिपोर्ट पोसिटिव

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 10, 2021
corona virus

देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण का सबसे बड़ा केंद्र महाराष्ट्र में बना हुआ है. वहीं अब मध्यप्रदेश में भी कोरोना का कहर तेज होता दिखाई दे रहा है. हाल ही की ख़बरों के अनुसार, भोपाल एम्स में 184 लोगों में से 102 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमे 24 डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित हैं.


दूसरी ओर महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखा जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, राज्य के कई केंद्रों पर वैक्सीन ही नहीं है. ताजा मामला नागपुर का है. यहां एक केंद्र पर वैक्सीन नहीं है. एक टीकाकरण केंद्र पर लिखा हुआ है -“वैक्सीन स्टॉक उपलब्ध नहीं हैं.’ टीका लगवाने एक निवासी ने कहा कि मैं अपनी दूसरी खुराक के लिए आया था लेकिन टीका उपलब्ध नहीं है. उन्होंने मुझे बताया कि वे नहीं जानते कि यह कब आएगा.”