Indore: भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे T20 मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दूसरे T20 मुकाबले में उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया। दरअसल, रोहित का यह भारत के लिए 150 T20 मैच रहा। रोहित 150 T20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं।
रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 150 मुकाबला खेलने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं अब तक किसी भी क्रिकेटर को यह मुकाम हासिल नहीं हुआ है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पॉल स्टर्लिंग मौजूद है। आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 134 इंटरनेशनल T20 मुकाबला खेलने में कामयाबी हासिल की है।
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे T20 मैच में रोहित ने रविवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। उन्होंने बताया कि मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। दरअसल, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल की वापसी हुई है और शुभमन गिल और तिलक वर्मा को बाहर रखा गया है।