जबलपुर: हाईकोर्ट में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, दो दिन बंद करने के आदेश जारी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 9, 2021

कोरोना ने देशभर में अपना एक भयानक रूप ले लिया है. बीते 24 घंटों में एक लाख से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में कई राज्यों की सरकार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्त हो गई है. कई जगहों पर पाबंदी लगा दी गई है. वहीं अब जबलपुर हाईकोर्ट को बंद करने का भी फैसला लिया है.


बता दें कि चीफ जस्टिस के निर्देश पर हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार ने यह आदेश जारी किया है. बढ़ते कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जबलपुर हाईकोर्ट को 15 और 16 अप्रैल को बंद किया गया है. 15 और 16 अप्रैल के बदले 10 और 11 जून को हाईकोर्ट में होगा कामकाज।