फिलीपींस में एक शख्स को लॉकडाउन का उल्लंघन करना बेहद भारी पड़ गया. दरअसल, शख्स द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर उसे पकड़ लिया गया. जिसके बाद उसे सैकड़ों उठक-बैठक लगवाई गई. उठक-बैठक लगाने के कारण इस शख्स की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी जान चली गई.
खबरों के मुताबिक, ये शख्स पानी लेने के लिए निकला था। लेकिन लॉकडाउन होने के वजह से उसे एक लोकल ग्रुप ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए। पुलिस स्टेशन में डेरेन को सैकड़ों उठक-बैठक लगानी पड़ी। इसके बाद जब डेरेन घर पहुंचा, तो अपनी पत्नी को बताया कि उसे काफी दर्द हो रहा है। जीएमए न्यूज के साथ बातचीत में डेरेन की पत्नी ने बताया कि डेरेन को दिल की समस्या थी और वो काफी तकलीफ में थे।
अब इस मामले को लेकर पुलिस काफी मुसीबत में आ गई है. फिलीपींस के मनीला प्रांत के रहने वाले इस 28 वर्षीय शख्स का नाम डेरेन था. सामने आ रही खबरों के अनुसार, लॉकडाउन में यह शख्स पानी लेने के लिए घर से बाहर निकला था. लेकिन वहीं लॉकडाउन होने के वजह से उसे एक लोकल ग्रुप ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस स्टेशन ले गए.
इसके बाद जब डेरेन अपने घर पहुंचे, तब उन्होंने अपनी पत्नी को बताया कि उन्हें काफी दर्द हो रहा है. इस दौरान उनकी पत्नी ने बताया था कि डेरेन को दिल की बीमारी थी. डेरेन की पत्नी ने जब उससे पूछा कि आप चल क्यों नहीं पा रहे हैं, तो उसने कहा कि पुलिस वालों ने मुझे पहले 100 उठक-बैठक लगाने को कहा था, लेकिन उन्हें 300 उठक-बैठक लगाना पड़ा। सैकड़ों उठक-बैठक लगाने से उनकी हालत खराब हो गई.
जानकारी के अनुसार, उठक-बैठक लगाने से डेरेन की हालत इतनी ज्यादा ख़राब हो गई थी कि वो बाथरूम में भी रेंगते हुए गए. डेरेन की बहन एड्रियान ने इस मामले में जांच की मांग की है. ये घटना एक अप्रैल की बताई जा रही है.