इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सभी शहरों को पीछे छोड़ पहला पायदान हासिल किया है। यह इंदौर के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। इस बार इंदौर सातवीं बार स्वच्छ सर्वेक्षण का पुरस्कार अपने नाम करने जा रहा है। इंदौर को इस स्वच्छता में 7 स्टार रेटिंग मिली है। इंदौर पहले पायदान के साथ मध्यप्रदेश राज्यों की सूचि में दूसरे स्थान पर आया है। यह संपूर्ण प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। इंदौर के साथ सूरत को भी संयुक्त रूप से यह अवार्ड दिया गया है।
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में इंदौर शहर को पहला और मध्यप्रदेश राज्य को देश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर सभी जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मवीरों और प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि मप्र इस बार देश का दूसरा सबसे स्वच्छ प्रदेश चुना गया है।