2024 के वेलकम के लिए तैयार इंदौर, मंदिरों में की गई है दर्शन की विशेष व्यवस्था, जानें डिटेल

Deepak Meena
Published on:

Indore News : 2024 का वेलकम करने के लिए पूरी दुनिया बेताब है। आज रात 12:00 बजे के बाद 2023 समाप्त हो जाएगा और नए साल की शुरुआत 2024 के रूप में हो जाएगी। बता दें कि, ज्यादातर लोग नए साल का वेलकम सेलिब्रेशन के साथ में करते है। परियां होती है लोग इंजॉय करते हैं।

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो कि अपने नए साल की शुरुआत मंदिरों में भगवान के दर्शन के साथ में करते हैं, ऐसे में सभी बड़े मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। उसको देखते हुए मंदिरों की व्यवस्था को बेहतर बना दिया गया है ताकि लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से भगवान के दर्शन हो सके।

बता की जाए इंदौर के प्रसिद्ध मंदिरों की तो इंदौर में ऐसे कई बड़े प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है, जहां पर नए साल मैं भारी संख्या में श्रद्धालुओं के दर्शन करने आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसको देखते हुए सभी बड़े मंदिरों में दर्शन की व्यवस्थाओं को काफी बेहतर बना दिया गया है साथ ही ट्रैफिक ना हो इसको लेकर भी कई तरह के भुगतान इंतजाम किए गए हैं।

इंदौर के प्रमुख प्रसिद्ध मंदिर
खजराना गणेश मंदिर :- इंदौर के खजाना गणेश मंदिर में लाखों की संख्या में नए साल पर भक्तों के आने की जानकारी सामने आ रही है इसको लेकर तमाम बुक का इंतजाम किए गए हैं। इतना ही नहीं व्यवस्थाओं को भी बेहतर बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए। मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार, अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन आराध्य के दर्शन के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने दर्शन की खास व्यवस्था की है। जिगजैग रैलिंग के जरिये लाइन एक साथ चलेगी। व्यवस्था इस प्रकार बनाई जाएगी कि केवल 20 से 25 मिनट में हर भक्त को दर्शन हो जाएं। दर्शन व्यवस्था चलित रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था कुल 70 गार्ड संभालेंगे। पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।

रंजीत हनुमान मंदिर :- इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है, जहां आए दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में नए साल पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आशीर्वाद देने के लिए पहुंच सकते हैं। इसको लेकर पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए,मंदिर के पुजारी दीपेश व्यास ने बताया कि एक जनवरी से मंदिर में चार दिनी रणजीत अष्टमी महोत्सव भी शुरू हो रहा है। ऐसे में भक्तों को द्रविड़ नगर की ओर से प्रवेश मिलेगा। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग की जाएगी। रणजीत अष्टमी महोत्सव के पहले दिन ध्वजारोहण किया जाएगा। विशेष पूजन होगा, जिसमें श्रद्धालु अपनी आस्था व श्रद्धा के साथ सम्मिलित होंगे।

अन्नपूर्णा माता मंदिर :- शहर में अन्नपूर्णा माता मंदिर भी काफी ज्यादा प्रसिद्ध स्थान है जहां पर आए दिन भारी संख्या में लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में नए साल के लिए भी स्पेशल व्यवस्था मंदिर प्रांगण में की गई है, ताकि दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से माता रानी के दर्शन हो सके इस बारे में जानकारी देते हुए, अन्नपूर्णा माता मंदिर में विशेष शृंगार व पूजन होगा। ट्रस्टी श्याम सिंघल के अनुसार, अलग-अलग कतार में लगकर भक्त माता के दर्शन पूजन कर सकेंगे। दिनभर में माता का चार बार श्रृंगार किया जाएगा। नववर्ष के पहले दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे, इसलिए उसके अनुसार व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालु यहां नववर्ष के संकल्प लेकर सफलता के लिए पूजन करते हैं।