BPSC 71th Prelims : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन यानी बीपीएससी ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा 2025 की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 10 सितंबर को होनी थी लेकिन अब इसकी तिथि को बदल दिया गया है।
अब परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को राज्य भर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। वहीं युवाओं के मन में उत्सुकता है कि आखिर इसके लिए एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे।
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
परीक्षा के 10 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। अनुमान है कि दो या तीन सितंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है। सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। बीपीएससी की ओर से किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड ऑफलाइन नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी दिशा निर्देश
वहीं परीक्षा केंद्र के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ एक वैद्य फोटो युक्त पहचान पत्र यानि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर जाना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा।
कितने पदों पर होगी भर्ती
इस बार बीपीएससी द्वारा 1250 पदों को भरा जाना था। हालांकि बाद में इसमें 14 से 34 पदों को और जोड़ा गया था। जिसके बाद इसकी संख्या बढ़कर 1298 हो गई है।
एग्जाम पैटर्न
एग्जाम पैटर्न की बात करें तो कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी। एक अंक प्रति प्रश्न पर निर्धारित किया गया है। इसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाली उम्मीदवार को ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने की छूट होगी। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।