महापौर द्वारा गांधी नगर चौराहे से सड़क निर्माण के संबंध में निरीक्षण, कहा- शीघ्र ही निर्माण होगा प्रारम्भ

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: December 19, 2023

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा गांधी नगर चौराहे से सुपर कॉरिडोर की ओर सडक निर्माण के संबंध में विभागीय अधिकारियो के साथ दौरा किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद, अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी श्री विनोद अग्रवाल, सहायक यंत्री श्री नरेश जायसवाल व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर श्री भार्गव द्वारा गांधी नगर चौराहे से सुपर कॉरिडोर की ओर जाने वाले मार्ग पर राशि रूपये 7.50 करोड की लागत से 800 मीटर लंबाई, 18 मीटर चौडाई की फुटपाथ सहित सडक के संबंध में जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर जी ने कहा कि गांधी नगर इंदौर का महत्वपूर्ण क्षेत्र है, यह क्षेत्र सुपर कॉरिडोर, एअरपोर्ट के साथ ही मेट्रो डिपो के नजदीक स्थित है, इस क्षेत्र में गांधी नगर चौराहे से सुपर कॉरिडोर रोड के संपर्क रोड तक उक्त मार्ग के निर्माण से इस क्षेत्र के व्यापारियो के साथ ही रहवासियों को भी लाभ मिलेगा।

महापौर द्वारा गांधी नगर चौराहे से सड़क निर्माण के संबंध में निरीक्षण, कहा- शीघ्र ही निर्माण होगा प्रारम्भ

महापौर श्री भार्गव ने गांधी नगर चौराहे से सडक निर्माण के संबंध में क्षेत्रीय व्यापारियो के साथ बैठक सडक निर्माण में बाधक स्वेच्छा से हटाने की अपील की गई, उन्होने कहा कि यह मार्ग आप सभी के व्यापार व रहवासियों के बेहतर यातायात आवागमन के लिये महत्वपूर्ण है, साथ ही निगम अधिकारियो को शीघ्र सर्वे कर बाधक निर्माण चिंहित करते हुए, समय सीमा में बाधक हटाने के भी निर्देश देते हुए, साथ ही निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के आगामी 11 माह में उक्त सडक निर्माण कार्य को पूर्ण करने के भी संबंधित अधिकारियेा को निर्देश दिये गये।