MP

India vs South Africa: वन डे मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर, इन प्लेयर्स को मिली जगह

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 16, 2023

India Updated ODI Squad: भारतीय टीम इस वक्त साऊथ अफ्रीका के दौरे पर है। बता दें टी20 सीरीज खत्म हो गई है, जिसमें सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। t 20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया वनडे और उसके बाद टेस्ट सीरीज खेलेगी। बताया जा रहा है टीम इंडिया को इन दोनों ही सीरीज से पहले तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज दीपक चाहर वनडे सीरीज में नहीं खलेंगे। वहीं मोहम्मद शमी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक आपको बता दें BCCI ने एक पोस्ट कर पूरे मामले की जानकारी दी है।

BCCI ने बताया कि दीपक चाहर ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वो फैम‍िली मेडिकल इमरजेंसी के कारण आगामी वनडे सीरीज के लिए नहीं खेल पांएगे। टीम इंडिया की स्काव्ड में अब दीपक चाहर की जगह आकाश दीप में शामिल किया गया है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी जिनकी टेस्ट सीरीज में भागीदारी फिटनेस पर निर्भर थी, उनको BCCI की मेडिकल टीम ने खेलने की मंजूरी नहीं दी है। ऐसे में वर्ल्ड कप का ये स्टार गेंदबाज 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

India vs South Africa: वन डे मैच से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर, इन प्लेयर्स को मिली जगह

कल से शुरू होने वाले जोहान‍िसबर्ग में पहले वनडे खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट सीरीज के लिए टेस्ट टीम में शामिल होंगे। वह दूसरे और तीसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे और इंटर-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे। बता दें आकाश दीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं। आकाश दीप ने 25 फर्स्ट क्लास, 28 लिस्ट ए और 41 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 48 विकेट लिए हैं।