भजनलाल शर्मा ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, PM मोदी समेत कई बड़े नेता मौजूद

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: December 15, 2023

3 दिसंबर को राजस्थान चुनाव के नतीजे आ जाने के बाद, बीजेपी ने करीब 1 हफ्ते के बाद सीएम नाम की घोषणा की थी। बीजेपी ने अपने तीनों पर्यवेक्षक समेत सभी विधायक दलों की सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा को सीएम पद सौंपा गया है। आज भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में सीएम पद की शपथ ली है। इनके साथ राज्य के दोनों डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली।

बता दें इस शपथ ग्रहण समारोह में PM नरेंद्र मोदी से साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कई अन्य नेता मौजूद है। इस समारोह में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सहित कई नेता भी मौजूद है।