IND vs SA: आज भारत और अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला, गक़ेबरहा में भी बारिश के आसार

Suruchi
Published on:

बारिश की वजह से पहला मुकाबला पूरी तरह से रद्द हो गया। जिसके बाद सभी फैंस को दूसरे टी-20 मुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार है। अब आज इस सीरीज के दूसरे मैच की बारी है, जो गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारतीय टीम इस दौरे पर 3 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए गई हुई है। जिसकी शुरुआत टी-20 मुकाबलों से हो चुकी है।

डरबन में पहले टी-20 की तरह ही गक़ेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में भी बारिश के आसार है। जिसकी वजह से फैंस मायूस दिखाई दे रहे है। भारत को इन दो टी20 के बाद अगले माह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। भारत को इन्ही चार मुकाबलों के आधार पर अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम तैयार करनी है। मगर बारिश की वजह से टीम इंडिया की चुनौतियां लगातार बढ़ती जा रही है।

टीम इंडिया का स्क्वॉड और संभावित प्लेइंग इलेवन

स्क्वॉड: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, रुतुराज गायकवाड़ ,तिलक वर्मा,कुलदीप यादव

प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।