26 दिसंबर से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने वाला है। जिसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नज़र आ रही है। जिसमें रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। मैच से कुछ दिन पहले, साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की विराट कोहली इस सीरीज में बेहतर फॉर्म दिखाएंगे और मैच विनर साबित होंगे।
जैक कैलिस ने कहा कि, “वह एक बड़ा खिलाड़ी है, चाहें वह कहीं भी हो। उन्होंने साउथ अफ्रीका में काफी क्रिकेट खेला है और उन्हें सफलता भी मिली है। वह उस ज्ञान को अन्य लोगों, खासकर युवाओं तक पहुंचा सकेंगे।” कैलिस ने कहा कि “मुझे यकीन है कि वह यहां दक्षिण अफ्रीका में बड़ी सीरीज खेलना चाहेंगे। वह अच्छी फॉर्म में हैं। मुझे लगता है कि वह भारत की मदद करने में मुख्य भूमिका निभाएंगे। अगर उन्हें यहां जीतना है तो उन्हें अच्छी सीरीज बनानी होगी।”
साउथ अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर भी विराट कोहली का शानदार रिकॉर्ड रहा है। बता दें कि भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में 3 से 7 जनवरी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं, जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी बेहद जरूरी हैं।