MP में असुरक्षित पुलिसकर्मी, लोगों ने किया ऐसा हाल

Mohit
Published on:

काजी कैंप पर रात को मौलाना की दुकान अल मदीना टी स्टाल के खुले होने की सूचना पुलिस को मिली थी. शिकायत मिलने पर काजी कैंप ड्यूटी में मौजूद पुलिसकर्मी जब मौके पर गए तो जहीर की दुकान में जहीर व जहीर के लड़के सावेज और सलमान तथा कुछ ग्राहकों ने चाय के गिलास पुलिस के ऊपर मारे और गरम चाय सहायक उप निरीक्षक अरविंद जाट के ऊपर डाल दी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना में अरविन्द्र जाट और आरक्षक लोकेंद्र जोशी सहित एक अन्य पुलिसकर्मी को चौट आई है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमे से 9 लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं.