Indore News: अगले माह होगी डीएवीवी में स्नातक अंतिम वर्ष की आफलाइन परीक्षा

Ayushi
Updated:
Indore News: अगले माह होगी डीएवीवी में स्नातक अंतिम वर्ष की आफलाइन परीक्षा

कोरोना संक्रमण के चलते उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा को लेकर आदेश जारी कर दिया है। जिसमें बताया गया है कि प्रदेशभर के सारे विश्वविद्यालय को अप्रैल में होने वाली यूजी-पीजी कोर्स की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। कहा गया है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में कोरोना की स्थिति की समीक्षा होगी। उसके बाद ही मई में परीक्षा करवाई जाएगी। कहा जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह तक विभाग ने नया टाइम टेबल जारी करने पर जोर दिया है।

इसके अलावा यूजी फर्स्ट-सेकंड ईयर की जून में ओपन बुक परीक्षा रहेगी। कोरोना के चलते छात्रों द्वारा आफलाइन परीक्षा का विरोध किया गया है। इसको लेकर छात्र संगठनों ने तर्क दिया है कि कोरोना बढ़ने से परीक्षा के दौरान विद्यार्थी भी संक्रमित हो सकते हैं। ये विरोध कई दिनों तक चला जिसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने ट्वीट कर परीक्षा आगे बढ़ाने की बात कहीं।

वहीं अब विभाग द्वारा आदेश निकला गया है कि यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर की मई में आफलाइन परीक्षा लेना है। बीए, बीकाम और बीएससी फर्स्ट-सेकंड ईयर और एमए, एमकाम, एमएससी की सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा ओपन बुक से करवाने के निर्देश दिए है। साथ ही परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि परीक्षा को लेकर लिखित आदेश मिल चुका है।

जानकारी के अनुसार, अप्रैल में कोरोना की स्थिति देखने के बाद विभाग को सचेत करवाएंगे। साथ ही परीक्षा के बारे में मार्गदर्शन भी लेंगे। इसके बाद ही परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा। बता दे कि पंद्रह दिनों के भीतर परीक्षा संचालित की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा आगे बढ़ने से अगला सत्र भी प्रभावित हुआ है। इसके लिए मूल्यांकन केंद्र को परीक्षा की तुरंत कापियां जांचने के निर्देश दिए हैं।