UP: कोरोना के बाद अब एक घोड़े में मिली जानलेवा बीमारी? इंसानों को हो सकता है बड़ा खतरा

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 3, 2021

जहां देशभर में एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. तो वहीं दूसरी और यूपी में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, यूपी के गोंडा जिले में एक होते में बरखोडिया मेलियाई नामक जांलवा बैक्टीरया मिलने से बवाल मच गया. हिसार लैब से घोड़े की ग्लैंडर्स पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बाकायदा पीपीई किट पहनकर घोड़े को इंजेक्शन से दर्द रहित मौत देकर गहरे गड्ढे में दफना दिया.


मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस राठौर ने बताया कि “यह जानलेवा बीमारी घोड़े व खच्चरों में होती है और यह पशुओं से मनुष्यों में भी फैल सकती है. इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, इसलिए ग्लैंडर्स पॉजिटिव घोड़े को दर्द रहित मौत देकर शुक्रवार को दफना दिया गया.”

जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से गोंडा जिले में एक घोड़े की तबीयत काफी ख़राब चल रही थी. जब उसे पशु अस्पताल में दिखाया गया, तो वहां उसका सैंपल लिया गया और उसे हिसार लैब में भेज दिया गया. लैब से उसकी रिपोर्ट ग्लैंडर्स पॉजिटिव आई, जिससे पशु विभाग सतर्क हो गया. जांच में पता चला कि यह घोड़ा बरखोडिया मेलियाई नामक खतरनाक बैक्टीरिया से संक्रमित है.