MP Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है. चारों तरफ सभी पार्टियां अपनी कमर कस कर प्रचार प्रसार में लगी हुई है. इस बीच एमपी दौरे के दौरान इंदौर पहुंची प्रियंका गांधी ने सांवेर के बीजेपी प्रत्याशी तुलसीराम सिलावट पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय जब लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे थे, तब यहां के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट जी सरकार की सौदेबाजी कर रहे थे. ऐसे में एक ऐसा नेता जिसने पैसों के लिए जनमत को बिगाड़ दिया, अच्छा हुआ वह दूसरी पार्टी में चला गया.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर तुलसी सिलावट ने जनता के साथ मिलावट का काम किया है. जो प्रदेश की जनता के लिए सही नहीं है. इससे अच्छा है कि वह थोड़े दिन राजनीति से बाहर रहे. प्रियंका गांधी ने तुलसी सिलावट पर आगे और निशाना साधते हुए सांवेर की जनता से कहा कि, तुलसी घर बैठेंगे तब उन्हें सबक मिलेगा.
हुंकार भरते हुए प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी पर भी जमकर हमला बोलते हुए शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा- आज छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी है. वहां बेरोजगारों को रोजगार मिलने से पलायन रुक गया है. वहीं एमपी में 18 साल से भाजपा की सरकार के रहते हुए भी पिछले 3 सालों में सिर्फ 21 लोगों को रोजगार मिला है. इतना ही नहीं बड़ी हैरानी की बात है एमपी के लिए कि जहां एक ओर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सैकड़ों पद खाली हैं. जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में नए स्कूल और उद्योग खुल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एमपी में 7 हजार से ज्यादा स्कूल बंद हो गए हैं.