MP Weather Update: बीते कई दिनों से प्रदेश के कई जिलों में अब प्रचंड सर्दी बढ़ने लगी है। जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में सवेरे से धुआं और धुंध दिखने लगी है। वहीं कुछ कुछ इलाकों में तो टेंपरेचर 10 डिग्री के पार पहुंचने लगा है। इस दौरान मौसम कार्यालय ने आंधी-तूफान के समेत वर्षा का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम कार्यालय के अनुमान की मानें तो अगले 48 में कई जिलों में जबरदस्त वर्षा का दौर देखा जा सकता हैं और इसके बाद प्रदेश के बड़े भागों में सॉलिड सर्दी होगी। इससे कई जिलों में शीत ऋतु जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।
आज सामान्य रहेगा मौसम
दरअसल मौसम कार्यालय के मुताबिक, नवंबर में नई वेदर सिस्टम सक्रिय होने के साथ ही फिर से वर्षा का दौर देखने को मिल सकता हैं। इससे पारे में काफी हद तक वृद्धि होगी या फिर पारा घट जाएगा। मौसम में इन दिनों बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। नवंबर के प्रथम हफ्ते में प्रदेश के छिटपुट क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। फिलहाल प्रदेश में उत्तर-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी आंधी समेत तीव्र हवाओं का बवंडर देखने को मिल सकता है। हालांकि, आज 3 नवंबर को मौसम काफी ज्यादा साफ रहने वाला है।
10 डिग्री के पार जा सकता है पारा
वहीं आज यानी शुक्रवार से प्रदेश के मौसम में फिर अकस्मात परिवर्तन देखा जा सकता हैं। इधर पारे में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी और सर्दी का प्रभाव नजर आएगा। क्योंकि, 2 नवंबर से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय हो रहा है। वहीं उत्तर भारत में हो रहे वेदर में चेंज का प्रभाव भी राज्य में दिखेगा। एक अनुमान ये भी लगाया जा रहा है की नवंबर के पहले हफ्ते अंत या 10 दिनांक तक प्रदेश के कई जिलों में पारा औसत से 10 डिग्री तक नीचे गिर सकता है।
दिन में ग्रीष्म तो रात्रि में सर्दी
बीते 10 वर्षों से भोपाल में दिन में ग्रीष्म और रात्रि में ठंड का प्रचलन बना हुआ है। इस वर्ष भी मौसम कार्यालय ने यही अंदेशा जताया था कि बीते 10 वर्ष में 2 वर्ष ऐसा हुआ है जब भोपाल का पारा रात्रि में 9 डिग्री के पार पहुंच गया हो। हालांकि, इस बार ऐसा बताया जा रहा है की यहां रात्रि का पारा 10 से 12 डिग्री के मध्य ही बना रहेगा। लेकिन, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से फुहारे पड़ने को मिल सकती है।