आखिर बिना मिट्टी और पानी के दीवारों की दरारों में कैसे उग जाता है पीपल का पौधा, जानें इसके पीछे की ये बड़ी वजह

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: October 24, 2023

आज हम बात कर रहे है पीपल के पेड़ की। सभी लोगों ने अक्सर देखा है कि पीपल का पेड़ कहीं भी किसी भी जगह उग जाता है। पीपल के पेड़ से हमें सबसे ज्यादा आक्सीजन मिलती है। इसे आक्सीजन की मशीन भी कहा जाता है। हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को बहुत पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है। आज इस बात चर्चा करेंगे की आखिर क्यों ये पेड़ दीवारों की दरारों में अपने आप उग जाते है?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस पौधे को घर से थोड़ी दूरी पर लगाना चाहिए, क्योंकि इसकी जड़े काफी दूर तक फैलती है। अगरा ऐसे में पेड़ घर के करीब होते है तो इसके जड़े अंदर ही अंदर फैलने लगती है जिससे घर की दीवारों या फर्श के नीचे जड़े फैल सकती है। इससे घर की दीवारों में दरारें पड़ जाती है। यही कारण है कि जैसे ही लोग घर के आसपास पीपल के पेड़ को देखते है तो इसे तुरंत उखाड़ देते है। अक्सर ये पेड़ पानी वाली जगह पर देखे को मिलते है जैसे – पत्थर वाले पानी के कुएं की दीवारों के बीच या अन्य नमी वाले स्थान पर।

आखिर बिना मिट्टी और पानी के दीवारों की दरारों में कैसे उग जाता है पीपल का पौधा, जानें इसके पीछे की ये बड़ी वजह

जैसा की सभी लोग जानते है कि पीपल के पेड़ से भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन निकलती है इसे जीवन का पेड़ भी माना जाता है। वहीं इसके बीज में इतनी ताकत होती है कि ये आसानी से किसी भी जगह उग जाता है। यही सबसे बड़ी वजह है कि कोई भी पक्षी इसके बीज को खाकर दीवार पर पॉटी कर देते है तो बीज इसके अंदर से उग जाता है। गर्मियों के मौसम में ये पौधा और भी तेजी से उग जाता है। इसे उगने के लिए कम मिट्टी और बेहद ही कम पानी की जरूरत होती है।