Ranjeet Hanuman Mandir : इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में चल रहे चार दिवसीय ‘रणजीत महोत्सव’ के दूसरे दिन आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंगलवार को मंदिर परिसर 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। इस भव्य दीपोत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने घरों से ही दीपक लेकर पहुंचे थे।
शाम ढलते ही मंदिर का नजारा अलौकिक हो गया। भक्तों ने न केवल दीप प्रज्वलित किए, बल्कि उत्साह में फूलझड़ियां भी जलाईं, जिससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया। मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई विशेष सजावट और हजारों दीपों की कतारों ने रणजीत हनुमान के दरबार को और भी दिव्य बना दिया।
भजन संध्या में झूमे भक्त
दीपोत्सव के बाद मंदिर परिसर में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजनों की धुन पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते नजर आए। यह महोत्सव चार दिनों तक चलेगा, जिसमें हर दिन अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

घर से दीपक लेकर पहुंचे श्रद्धालु
इस आयोजन की खास बात यह रही कि इसमें जनभागीदारी प्रमुख थी। मंदिर समिति के आह्वान पर भक्त अपने साथ घरों से दीपक, तेल और बाती लेकर आए थे। मंदिर के कोने-कोने को रोशन करने में हर भक्त ने अपना योगदान दिया। दीपोत्सव के चलते मंदिर के आसपास का पूरा क्षेत्र रोशनी से नहाया हुआ नजर आया।
रणजीत महोत्सव इंदौर के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है, जहां हर साल हजारों की संख्या में भक्त अपनी मनोकामनाएं लेकर पहुंचते हैं। इस बार भी महोत्सव को लेकर भक्तों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।










