Indore ट्रैफिक पुलिस हुई सख्त, 24 घंटे में 918 चालान काटे, ऑटो, ई-रिक्शा, बस समेत 118 वाहनों पर भी हुई कार्रवाई

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 10, 2025

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस लगातार हेलमेट अनिवार्यता को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। इसके तहत कई बार बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लोगों को नियम समझाए गए, चालान जारी किए गए और हेलमेट भी वितरित किए गए। बावजूद इसके, अब भी बड़ी संख्या में दोपहिया चालक बिना हेलमेट सड़कों पर नजर आ रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में ट्रैफिक पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 918 चालकों पर चालानी कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार, यह सख्ती सड़क दुर्घटनाओं में सिर पर लगने वाली गंभीर चोटों और उनसे होने वाली मौतों को रोकने के उद्देश्य से की जा रही है।

118 वाहनों पर हुई कार्रवाई

मंगलवार को सुबह से देर रात तक शहर के प्रमुख चौराहों, बाजारों और व्यस्त मार्गों पर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नो-पार्किंग ज़ोन में वाहन खड़े कर यातायात में बाधा पैदा करने वाले 118 वाहनों पर भी कार्रवाई की गई, जिनमें ऑटो, ई-रिक्शा, कारें और बसें शामिल थीं।

इसके साथ ही वन-वे में गलत दिशा में वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 36 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चालान जारी किए गए। वहीं नो-एंट्री क्षेत्र में भारी वाहन लेकर प्रवेश करने वाले पाँच चालकों से कुल 25 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी तथा परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट पहनें और यातायात नियमों का पालन करें।