MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख तय हो चुकी है 17 नवंबर को वोटिंग होगी और 3 दिसंबर को इसका रिजल्ट आएगा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा भी अपने सदस्यों की सूची लगभग जारी कर दी गई है, लेकिन अब सूची जारी होने के बाद भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है।
बता दें कि, कोई अपने स्थानीय प्रत्याशी को टिकट न मिलने से नाराज है तो कोई टिकट कटने की वजह से नाराज हैं। भाजपा और कांग्रेस के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं का जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच कुछ समाज के लोग अपनी समाज के सदस्यों को टिकट न मिलने को लेकर नाराज है और इसका विरोध भी कर रहे हैं।
दरअसल, इंदौर अग्रवाल समाज के लोग बड़ी संख्या में भोपाल पहुंचे। उन्होंने समाज के व्यक्ति को टिकट न मिलने से नाराजगी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि इंदौर सहित पूरे प्रदेश में अग्रवाल समाज के सदस्यों की संख्या 30 लाख है और बात की जाए इंदौर की तो इंदौर में डेढ़ लाख से ज्यादा अग्रवाल समाज के लोग हैं जो भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं।
लेकिन इसके बावजूद भी उनके समाज के किसी भी सदस्य को इंदौर से एक टिकट भी नहीं दिया गया है। समाज के सदस्यों का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि इस चुनाव में उनके समाज से किसी को भी एक टिकट तो दिया जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ बता दें कि इंदौर तीन नंबर में टिकट दिए जाने के बाद विरोध भी देखने को मिला प्रतिनिधिमंडल में आए लोगों ने कहा है कि इंदौर में तीन सीट भी बीजेपी नहीं जीत पाएगी। इतना ही नहीं सदस्यों का कहना है कि वह अपने उम्मीदवार को भी मैदान में उतार सकते हैं।