बीते कुछ दिनों से प्रदेश के वातावरण में दिन के पहर ग्रीष्म और रात्रि में सर्दी का अनुभव होने लगा है। जहां हवाओं के निरंतर मिजाज बदलने के चलते ऐसा प्रतीत हो रहा है। आज सोमवार से पुनः वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उत्तर भारत में दाखिल होने जा रहा हैं। इसके कारण तेज और सर्द हवाओं का रुख उत्तरी हो सकता है। इस वेदर सिस्टम के दौरान प्रदेश में सर्दी प्रवेश कर सकती हैं। वहीं रात्रि के कम से कम टेंपरेचर में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की भारी कमी आ सकती है।
पारे में आई अत्याधिक कमी
मौसम स्पेशलिस्ट के अनुसार आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर देखने को मिलेगा। यह उत्तर भारत में भी एक्टिव होगा, लेकिन इस के चलते मध्य प्रदेश के मौसम में भी बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। उधर, रविवार को प्रदेश के अधिक से अधिक पारे में एकचित्ता दिखाई दी। जबकि कम से कम टेंपरेचर तीव्रता से घटकर 16 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। अधिकतर जिलों का बेहद अल्प टेंपरेचर 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया गया हुआ।
मौसम कार्यालय ने जारी की मौसम की चेतावनी
दरअसल वेदर डिपार्टमेंट के स्पेशलिस्ट ने अंदेशा जताए हुए जताया है कि अब प्रदेश में सर्द कुछ ही दिनों अपनी मौजूदगी दर्ज करवा देगी और पारे में घटने का क्रम लगातार जारी रह सकता हैं। मौसम कार्यालय ने रविवार को भी प्रदेश के कुछ एक स्थानों में वृष्टि का पूर्वानुमान जताया है। इन जिलों में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, और बालाघाट सम्मिलित हैं। वहीं, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिलों में छिटपुट जगहों पर बादलों की गर्जना के साथ वर्षा की हलचल भी जारी रहने का अनुमान जताया हैं। इसके अतिरिक्त शेष जिलों का मौसम साफ रहने का अंदेशा जारी है।
गुना में टेंपरेचर 35.2 डिग्री के पार
बीते कुछ दिनों से प्रदेश में अधिक से अधिक टेंपरेचर गुना और रतलाम में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। नर्मदापुरम में 34.4, खंडवा में 33.5, ग्वालियर में 33.2, भोपाल में 33.8, इंदौर में 32.2, जबलपुर में 32.1, डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ।
वहीं, कम से कम पारे में मंदी का दौर लगातार बरकरार है। दतिया में कम से कम टेंपरेचर घटकर 16.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। ग्वालियर में 16.2, भोपाल में 19.6, खरगोन में 18.8, पचमढ़ी में 15.02, रायसेन में 17.6, उमरिया में न्यूनतम पारा 16.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। नोगांव में 16.6, सतना में 17.8, रीवा में 16.4, जबलपुर में 18.2 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया हैं।