रिटायरमेंट के बाद होगी मौज, आराम से कटेगा बुढ़ापा, बजाज का ये खास प्लान करेगा मदद, निवेश से पहले जानें ये जरूरी बाते

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: October 22, 2023

Pension Plan: हर किसी को व्यक्ति को एक समय में आय की जरूरत होती है। सभी लोग चाहते है कि उनका जीवन आराम से बीते। पेंशन एक प्रकार से व्यक्ति को आर्थिक रूप से सुरक्षा प्रदान करता है। रिटायरमेंट के बाद पेंशन बेहद जरूरी हो जाता है। आजकल कई लोग सभी स्थिति को जानकर अपने भविष्य के लिए पहले से ही बचत करना शुरू कर देते है। बचत करना हमारे भविष्य के लिए अच्छी होता है ताकि आगे चलकर किसी को भी आर्थिक स्थिति का सामना न करना पड़े।

आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम बजाज अलियांज का रिटायर रिच (Retire Rich) है।रिटायरमेंट के बाद भी लाखों की इनकम प्राप्त की जा सकती है, जिससे बुढ़ापे में आर्थिक रूप से कोई भी परेशानी न हो। मार्केट में कई बीमा कंपनियां एलआईसी, एसबीआई लाइफ समेत एक से बढ़कर एक प्लांस ऑफर कर रही है। इस प्लान में प्रीमियम भुगतान की राशि का 101% ग्यारंटेड वेस्टिंग बेनेफिट्स का फायदा मिलता है। इसमें आपको प्रीमियम भुगतान करने के कई तरीके जैसे – सिंगल, रेगुलर और लिमिटेड आदि विकल्प का चयन कर सकते है।

रिटायरमेंट के बाद होगी मौज, आराम से कटेगा बुढ़ापा, बजाज का ये खास प्लान करेगा मदद, निवेश से पहले जानें ये जरूरी बाते

इसमें पॉलिसीहोल्डर को कभी भी पॉलिसी को सरेंडर करने की सुविधा मिलती है। लेकिन बता दें कि पांच साल से पहले अगर आप पॉलिसी को सरेंडर करते है तो डेथ बेनेफिट की सुविधा नहीं मिलती है। इसमें प्रीमियम राशि के पॉलिसी टर्म को बदलने की सुविधा भी शामिल है। स्कीम में कम से कम 7 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष के लिए आप ये प्लान का लाभ उठा सकते है। इसमें लगातार न्यूनतम 5 वर्षों तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। लेकिन अधिकतम पॉलिसी टर्म निवेशकों पर निर्भर करती है। 15 दिन का लुकिंग पीरियड समय भी मिलता है।