मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया महाझूठ, बोले – ‘अनेकों वचन दिए थे सारे के सारे झूठे निकले’

Author Picture
By Rishabh NamdevPublished On: October 17, 2023

17 अक्टूबर 2023: कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5 साल पहले भी 900 से ज्यादा वचन दिए थे, एक नहीं अनेकों वचन दिए, सारे झूठे निकले और आज फिर कांग्रेस ने महाझूठ पत्र प्रस्तुत किया है। झूठ पर जनता भरोसा नहीं करने वाली है। दरअसल कांग्रेस ने हाल ही में जारी किए वचन पत्र में कई गैरन्टी युवाओं को लेकर, महिलाओं को लेकर, बुजुर्गों को लेकर, किसानों को लेकर व् कई बड़े ऐलान किए गए है।

वही अब कांग्रेस के इस वचन पत्र को लेकर शिवराज सिंह चौहान की तरफ से कहना है की ये कांग्रेस का झूठ पत्र है। ऐसे कई वचन कांग्रेस पहले भी कर चुकी है, लेकिन एक भी पूरा नहीं किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया महाझूठ, बोले - 'अनेकों वचन दिए थे सारे के सारे झूठे निकले'

मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की – “ये झूठ पत्र है, 5 साल पहले भी 900 से ज्यादा वचन दिए थे जनता को उनमें से नौ भी पूरे नहीं हुए। आज तक लोग तरस रहे। समर्थन मूल्य पर बोनस कब मिलेगा? किसानो का कर्ज कब माफ़ होगा।

आगे बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा की कांग्रेस ने जितने भी वचन दिए थे सारे के सारे झूठे निकले और आज फिर महाझूठ पत्र प्रस्तुत कर दिया। अब जनता भरोसा नहीं करती, जनता जानती है भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है। अरे हम तो जो जो नहीं कहते वो भी करते है।