भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू की वजह से वर्ल्डकप के पहले दोनों मुकाबला नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में एक बार फिर गिल के बल्ले से रनों की बरसात हो सकती है। फिलहाल उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है।
आईपीएल के बाद गिल के बल्ले से काफी शानदार पारियां निकली है, जिसकी बदौलत अब उन्हें आईसीसी की तरफ से खास अवार्ड से नवाजा गया है, जानकारी के लिए बता दे कि, आईसीसी की तरफ से हर महीने अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड दिया जाता है।
ऐसे में शुभमन गिल को सितंबर महीने में 8 पारियों में 480 रन और दो शतक जमाने पर प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से चुना गया है। गिल को लेकर सभी दुआएं कर रहे हैं कि वह जल्द ठीक हो जाए और पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी एक बार फिर देखने को मिले क्योंकि उन्होंने पिछले मुकाबले में काफी शानदार रन बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ यदि गल नहीं खेल पाते हैं तो 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के साथ होने वाले मुकाबले में उनकी वापसी होना लगभग ते माना जा रहा है। क्योंकि उन्हें हाल ही में अस्पताल में एडमिट किया गया था। लेकिन उनकी तबीयत में सुधार होने के चलते उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और अब उनकी तबीयत में काफी ज्यादा सुधार है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान के सामने खेल सकते हैं।