Petrol Diesel Price Today : आज तेल की कंपनियों ने फिर पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी किए है। आज 07 अक्टूबर के दिन मध्यप्रदेश में कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के भाव महंगे हुए हैं तो कई जिलों में ईंधन के दाम में राहत मिली है। भारत के विभिन्न जिलों में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी रहता हैं। मध्यप्रदेश समेत देश के कई जिलों में आए दिन ईंधन के कीमतों में बदलाव देखने को मिलता है। आज मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में ईंधनों की कीमतों में भारी उछाल आया है।
जानें क्रूड ऑयल का हाल
आज बुधवार को ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल में भारी उछाल आया है। कच्चे तेल के दामों में आए दिनों गिरावट और वृध्दि देखने को मिलती है। वहीं मार्केट में ब्रेंट क्रूड का रेट 0.61% की बढ़ोत्तरी के साथ 84.58 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 0.58% वृध्दि के साथ 82.79 डॉलर प्रति बैरल पर बिजनेस कर रहा है।
MP के इन जिलों में महंगा हुआ ईंधन
आज मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में पेट्रोल पर 44 पैसे और डीजल पर 40 पैसे की वृध्दि दर्ज की गई है। उज्जैन में पेट्रोल 27 पैसे की बढ़ोत्तरी के 109.28 रुपये और डीजल 24 पैसे की वृध्दि के साथ 94.49 रुपये का उछाल आया है। वहीं मंडला में पेट्रोल पर 1.07 रुपये और डीजल पर 0.98 रुपये का इजाफा हुआ है। यहाँ पेट्रोल के रेट 109.10 रुपये और डीजल की 94.34 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
वहीं मंदसौर में पेट्रोल पर 59 पैसे और डीजल पर 54 पैसे की वृध्दि हुई है। वहीं मुरैना में पेट्रोल पर 70 पैसे और डीजल पर 63 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा आगर मालवा में 25 पैसे, बालाघाट में 36 पैसे, डींडोरी में 57 पैसे, सागर में 59 पैसे, सीहोर में 40 पैसे, सिंगरौली में 18 पैसे, अशोकनगर में 36 पैसे, देवास में 20 पैसे, धार में 46 पैसे, जबलपुर में 21 पैसे, शहडोल में 39 पैसे, और विदिशा में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। इन सभी जिलों में डीजल के भाव में इजाफा हुआ है।
इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
आज MP के कई जिलों में ईंधन के भाव राहत मिली है। आज भोपाल में पेट्रोल के रेट 108.29 रुपये और डीजल की 93.58 रुपये में मिल रहा है। वहीं छतरपुर में पेट्रोल पर 1.01 रुपये और डीजल पर 91 पैसे की की कमी दर्ज की गई है। शिवपुरी में पेट्रोल पर 1.03 रुपये की गिरावट आई है। इसके अलावा छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, अनूपपुर, बेतूल, झाबुआ, खंडवा, हरदा, सतना, सीधी और रायसेन जिले में ईंधन के भाव सस्ते हुए है।