कोरोना को लेकर इंदौर में बढ़ेगी सख्ती, नहीं लगेगा लॉकडाउन : कलेक्टर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 24, 2021

इंदौर : शहर में बढ़ते करोना के मरीजों की संख्या के बीच शहरवासियों के लिए एक राहत भरी सामने आई है। जी हां, दरअसल यह बात आज इंदौर के जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकारों के बीच कही।

उन्होंने कहा कि इंदौर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा, केवल रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा।साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर प्रतिबंध सख्त किए जाएंगे और मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं करने वालों पर जुर्माना बढाया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि लॉ कडाउन लगाने की स्थिति का निर्णय राज्य शासन लेता है। वैसे भी मुख्यमंत्री जी मंशा है कि इस कारण अब  रोजगार प्रभावित न हो।