IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने बनाया गेम प्लान, प्लेइंग इलेवन में किया बदलाव!

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: September 16, 2023

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला होना है दोनों ही टीम फाइनल तक कई शानदार और रोमांचक मुकाबले जीत कर पहुंची है। हालांकि अपने आखिरी मुकाबले में भारत को बांग्लादेश के हाथ हार का सामना करना पड़ा।


लेकिन वहा पहले ही श्रीलंका को हराकर फाइनल में पहुंच चुकी थी। श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मुकाबले काफी ज्यादा रोमांचक होना है। इसको लेकर दोनों टीमों ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कई दिग्गज आराम करते हुए देखे गए थे।

ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पहले से बदली हुई नजर आने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन उनके आने से तिलक वर्मा को जो मौका मिला है। वह अब फाइनल में नहीं मिल पाएगा। मतलब प्लेइंग 11 में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका टीम की संभावित प्लेइंग XI

पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, दुशान हेमंथा, मथीशा पथिराना और प्रमोद मदुशन.