Free Ration: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, गेंहू-चावल समेत ये चीजें भी मिलेगी बिल्कुल मुफ्त, जानें पूरी डिटेल

Share on:

Free Ration Scheme Update: चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा हजारों राशनकार्ड धारकों के लिए मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। यदि आप भी निशुल्क राशन का लाभ ले रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है। अब राज्य सरकार ने गेहूं और चावल समेत फ्री शक्कर देने का ऐलान भी कर दिया हैं। लेकिन इसका लाभ केवल कुछ विशेष श्रेणी के लोगों को ही मिलेगा। वहीं 12 व 13 सितंबर को फ्री घरेलू सामग्री बांटी जाएग। यानी कल से आपको फ्री राशन की सहूलियत मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।

किसे मिलेगा इस योजना का लाभ

वहीं अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को इस बार तीन माह तक फ्री शक्कर मिलेगी। लखनऊ के DSO विजय प्रताप सिंह ने इसकी सूचना भी दी है। अंत्योदय कार्ड वालो को जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में 18 रूपए प्रति किलो शक्कर भी मिलेगी।

14 किलो गेहूँ प्राप्त हुआ

इस वक़्त मुफ्त राशन योजना के भीतर अंत्योदय कार्ड वालो को 14 किलो गेहूं और 21 किलो धान मुफ्त मुहैया कराया जाता है। साथ ही कुटुंब कार्ड वालों को प्रति ईकाई पांच किलो निःशुल्क राशन वितरित किया जाएगा।

आपको व्यवस्थित और पूरा राशन मिलेगा

वहीं हितग्राहियों के कुटुंब समेत अंत्योदय कार्ड वालों को शासकीय राशन की शॉप पर फ्री में राशन मिलेगा। वहीं शाहजहाँपुर जिले को 12 सितंबर से 23 सितंबर तक बिना किसी भी प्रकार के कोई चार्जेस के राशन वितरित किया जा रहा हैं। जिला पूर्ति विभाग ने सभी लाभार्थियों को साफ़ सुथरा और व्यवस्थित राशन देने का ऑर्डर जारी कर दिया है। इस बार अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने की चीनी एक साथ वितरित की जाएगी।

3 किलो चीनी 54 रूपए

साथ ही इस बार अंत्योदय कार्ड वालों को चीनी का तीन माह का वितरण जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के लिए 54 रूपए प्रति कार्ड की रेट से 18 रूपए हरेक तीन किलोग्राम हर कार्ड की रेट से बांटा जाएगा।

धन राशि की मांग करने पर की जाएगी सख्त कार्रवाई

दरअसल ऑफिसर्स ने ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं कि जो भी लाभार्थियों से पैसों की डिमांड करता पाया गया तो, उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में 37841 अंत्योदय कार्ड वाले लोग हैं। वहीं गृहस्थी लाभार्थियों का टोटल नंबर 534159 है।