जीत की और बढ़ रही थी श्रीलंका, मैदान में डांस कर रहे थे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

Deepak Meena
Published on:

मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का रोमांचक मुकाबला खेला गया इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा। इस दौरान भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाते हुए नजर आए।

एक के बाद एक लगने वाले झटकों की वजह से भारतीय टीम ज्यादा विशाल स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की भी शुरुआत इतनी शानदार नहीं रही और भारत में आखिरी तक मैच को अपनी पकड़ में रखा और एक बार फिर श्रीलंका के सामने कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल चला।

उन्होंने चार विकेट झटका है, जिसके चलते भारतीय टीम ने एक बार फिर मुकाबले जीत कर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। लेकिन मैच के दौरान कई मोमेंट ऐसे भी आए जब ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम के हाथ से यह मुकाबला निकल रहा है। लेकिन अचानक हुई गेंदबाजी अटैक के बाद भारत ने यह मुकाबला 41 रन से अपने नाम कर लिया।


लेकिन अब मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली इस रोमांचक मुकाबले में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं यह वीडियो अब वायरल होने के बाद से काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। अक्सर विराट कोहली को मैच के दौरान इस तरह शरारत करते हुए देखा जाता है