पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ते ही क्रिकेट के भगवान से आगे निकले विराट, बनाए ये रिकॉर्ड

Deepak Meena
Published on:

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा है दोनों ही टीम के लिए यहां मुकाबले काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है जो टीम आज इस मुकाबले को हार जाएगी वहां एशिया कप से बाहर हो जाएगी। गौरतलब है कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला शुरू हुआ था लेकिन भारत 24 ओवर ही खेल पाई थी जिसमें उन्होंने 147 रन बनाए।

बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया था, जो कि आज सोमवार को रिजर्व डे में एक बार फिर शुरू हुआ। भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल ने टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी। दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली और तेजी से टीम का स्कोर आगे बढ़ाया।

दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने परी को तेजी से आगे बढ़ते हुए दोनों ने ही नाबाद शतकीय पारी खेली जिसके दम पर भारतीय टीम का स्कोर निर्धारित 50 ओवर में 356 रन तक पहुंच गया। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 46वां शतक जड़ा।


इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी विराट कोहली बन गए हैं। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 77वां शतक जड़ा है।उन्होंने 84 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की, इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। विराट ने मैच में 94 गेंद पर 122 रन बनाएं।

वनडे में सबसे तेज़ 13 हजार रन (पारी)

  • विराट कोहली- 267 पारी
  • सचिन तेंदुलकर- 321 पारी
  • रिकी पोंटिंग- 341 पारी
  • कुमार संगाकारा- 363 पारी
  • सनथ जयसूर्या- 416 पारी