PM Kisan: केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मन निधि के रूप में करोड़ों किसानों को सालाना ₹6000 तीन किस्त में दिए जाते हैं। अब तक किसानों के खाते में 14 किस्त सरकार की तरफ से दी जा चुकी है। ऐसे में अब किस आने वाली 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसको लेकर आप बड़ी अपडेट सामने आई है।
आपको बता दें कि, पीएम किसान सम्मन निधि योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी। आज इसका लाभ देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान उठा रहे हैं। हर साल पीएम किसान सम्मन निधि योजना में शामिल होने वाले किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है। यदि आप भी आने वाली किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि पीएम किसान से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
दरअसल, आपको यदि आने वाली किस्त बिना किसी रूकावट के प्राप्त करना है तो इन तीन चीजों को फौरन अपडेट करना होगा नहीं तो आपका आने वाला पैसा अटक सकता है। 15वीं किस्त में 2000 रुपये चाहिए तो इसके लिए आपको 3 काम करना जरूरी है। तो चलो आपको बताते हैं कि आपको वह तीन काम कौन से करने हैं। आने वाली 15वीं किस्त को लेकर आवेदन की शुरुआत हो चुकी है।
ऐसे में यदि आप भी इस किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको वह कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
फॉरेन कर ले यह 3 काम
>> किसानों को अपने जमीनी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
>> इसके अलावा अपने आधार को एक्टिव बैंक खाते से लिंक करना जरूरी है।
>> किसानों को अपनी ई-केवाईसी कराना भी जरूरी है।