IND Vs PAK : भारत के खिलाफ इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी पाकिस्तान, प्लेइंग 11 का एलान, इन्हें मिला मौका

Deepak Meena
Published on:

IND Vs PAK Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है, जिसका सभी क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि, एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान के साथ में होने जा रहा है।

जिसको देखने के लिए आज से ही लोगों ने अपनी प्लानिंग कर ली है। सभी की नजरे भारतीय टीम पर टिकी हुई है। ऐसे में पाकिस्तान की प्लेइंग 11 की लिस्ट सामने आ चुकी है। भारत को शिकस्त देने के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम में कई दिग्गजों को शामिल किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला पल्लेकेल में दोपहर 3:00 बजे भारतीय समय अनुसार खेला जाना है।

पाकिस्तान की प्लेइंग 11

बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी।

 

भारत की संभावित प्लेइंग-11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

भारतीय टीम का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा।