Rubina Dilaik Pregnant: शादी के 5 साल बाद मां बनने वाली है टीवी की छोटी बहू Rubina Dilaik, लाइमलाइट से है कोसों दूर

Simran Vaidya
Published on:

Rubina Dilaik Pregnancy News: टेलीविजन वर्ल्ड की मशहूर अदाकारा रुबीना दिलैक को छोटी बहू सीरियल से काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली हैं। अब खबर सुनने में आ रही हैं। एक्ट्रेस रूबीना दिलैक के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं। उनके जीवन में नन्हा मेहमान जल्द ही दस्तक देने वाला है। जहां पर अभिनेत्री इन दिनों गर्भवती है जो अंदाजन जनवरी 2024 की स्टार्टिंग में बच्चे को जन्म दे सकती है। इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

प्रेग्नेंसी को सुर्ख़ियों से रखना चाहती है गुप्त

दरअसल टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना अपनी प्रेग्नन्सी फेज को फिलहाल गोपनीय रखना चाहती हैं। आपको बताते चलें, जहां पर अभिनेत्री रूबीना दिलैक की गर्भावस्था को चार माह गुजर चुके हैं, वहीं अगले वर्ष के आगाज के साथ ही उनकी डिलीवरी भी होनी है। बरहाल ये जोड़ा अपनी इस प्रसन्नता को सुर्ख़ियों से और चर्चा से थोड़ा दूर रखना चाहते है। इन दिनों अपनी लाइफ के इस नए फेज का खूब आनंद भी उठाया जा रहा हैं।

चर्चा से दूरी बनाए रखने के लिए ही रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला एक लंबे हॉलिडे पर यूएस गए हैं, जहां दोनों काफी क्वालिटी समय स्पेंड कर रहे हैं। वहीं अभी हाल ही फोटोज में एक्ट्रेस का बेली बंप नजर आया था जहां से उनके प्रेग्नेंट होने की गॉसिप ने जोर काफी जोर पकड़ लिया हैं।

विवाह के 5 वर्ष बाद दस्तक देगा नन्हा मेहमान

आपकी जानकारी के लिए बता कि अभिनेत्री रूबीना दिलैक अभिनेता अभिनव शुक्ला संग वर्ष 2018 में विवाह के पवित्र बंधन में बंधी थी। विवाह के कुछ वक़्त बाद दोनों के बीच आपसी मतभेद की खबरें भी काफी ज्यादा सामने आईं थी। हालांकि, फिर दोनों बिग बॉस सीजन 14 में साथ दिखाई दिए थे। जिसके बाद ये दोनों कपल अभी भी खुशनुमा लाइफ साथ में गुजार हैं। जिसे लेकर शो के बीच अभिनेत्री ने बताया था कि कुछ विषयों के कारण उनमें और अभिनव में नाराजगी थी, साथ ही ये कपल तलाक भी लेना चाहता था। लेकिन अब दोनों ही एक दूजे संग काफी खुशी-खुशी जीवन व्यतीत कर रहे है।