पश्चिम बंगाल: EVM से छेड़छाड़ के आरोप का शुभेंदु ने दिया ममता को करारा जवाब

Author Picture
By Rishabh JogiPublished On: March 19, 2021

कोलकाता: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो चूका है जिसके बाद से इन सभी राज्यों में चुनाव को लेकर घमासान छीड़ा हुआ है, और इस बार के चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा सियासी जंग पश्चिम बंगाल में चुनावों को लेकर ममता सरकार और बीजेपी के बीच चुनावी सियासत छिड़ी हुई है। ऐसे में बंगाल की cm और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी पर चुनाव के दौरान EVM में धोखाधड़ी को लेकर आरोप लगाया था जिसके जवाब में आज बीजेपी की और से नंदीग्राम विधानसभा के प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी ने दिया है।

ममता बनर्जी के बीजेपी पर इस आरोप के जवाब में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि-“खुद ममता बनर्जी चुनावी हेराफेरी की रानी हैं, अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ममता प्रशासन का गलत इस्तेमाल कर रही हैं और घुसपैठियों का प्रयोग कर रही हैं।” साथ ही बीजेपी नेता ने पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाया।

EVM को लेकर दिया जवाब
ममता ने बीजेपी पर EVM के धोखा धड़ी का आरोप लगाया था जिसके जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि-‘अब हेराफेरी की रानी आरोप लगा रही हैं कि EVM के साथ छेड़छाड़ होगी, चुनाव पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया से होगा और यही वजह है कि ममता बनर्जी परेशान हैं,साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग हमारे साथ हैं।’

EVM को लेकर CM ममता ने लगाया था बीजेपी पर आरोप-
जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे है वैसे ही बंगाल मे आये दिन दोनों पार्टियां के बीच तक़रार चल रही है ऐसे में हालही में ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि चुनाव जीतने के लिए EVM में धोखाधड़ी करवा सकती है। और कहां था कि ‘परिवर्तन दिल्ली में होगा, बंगाल में नहीं।’