PM Kisan 15th Installment Update : चुनावी साल को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर देश के करोड़ों हिताधिकारी किसानों के लिए सरकार ने खुशखबर जारी कर दी हैं। जिसके चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम लिए कृषकों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान आने वाली हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव से पूर्व इस स्कीम में बड़ा फेरबदल या फिर कहें की इसकी क़िस्त में बड़ा इजाफा हो सकता है। वहीं मीडिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि केंद्र की मोदी सरकार इस स्कीम में 50 फीसदी की और अतिरिक्त बढ़ोतरी कर सकती है। यानी की सम्मान निधि में 2000-3000 रुपए की और एक्स्ट्रा बढ़ोतरी की जा सकती हैं। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा जोरों शोरों पर तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई है, हालांकि इस मामले में अभी तक शासन द्वारा कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
50 फीसदी तक बढ़ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि राशि
दरअसल, PM किसान सम्मान निधि स्कीम केन्द्र सरकार की बड़ी स्कीमों में से एक है। इस स्कीम के अंतर्गत योग्य कृषकों को 6 हजार रूपए की फाइनेंशियल सहायता प्रतिवर्ष उपलब्ध कराई जाती है। यह रकम 2000-2000 रूपए के 3 समान इंस्टॉलमेंट में हितग्राहियों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है। यह मनी डीबीटी के माध्यम से कृषकों के अकाउंट में भेजी जाती हैं। साथ ही खबर है कि इस धन राशि में 50 फीसदी का और तगड़ा इजाफा किया जा सकता है। वहीं दूसरे वर्ड्स में कहे तो स्कीम की रकम में 2000 से 3000 रूपए की और फाइनेंशियल सहायता प्रदान कराई जा सकती है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृषि मंत्रालय ने इसका प्रपोजल तैयार कर प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष रख दिया है। यदि इस पर स्वीकृति बनती है तो इसे कैबिनेट में लाया जा सकता है। वही राज्यों के विधानसभा (एमपी छत्तीसगढ़ राजस्थान छत्तीसगढ़ तेलंगाना में वर्ष के आखिरी तक इलेक्शन होने है) या फिर लोकसभा चुनाव के दौरान इसे लागू किया जा सकता है। यदि इस प्रपोजल पर सील लगती है तो लाखों कृषकों को प्रत्येक वर्ष 8000 या 9000 रुपए सम्मान निधि के रुप में प्राप्त हो सकते है।
कब आएगी PM KISAN की 15वीं किस्त?
PM KISAN YOJNA की अबतक 14 किस्तें कृषकों के अकाउंट में डाली जा चुकी है और अब 15वीं इंस्टालमेंट भी जारी की जानी है। वहीं इस स्कीम के नियमानुसार, पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के मध्य, दूसरी अगस्त से नवंबर के दरमियान और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के दौरान दी जाती है। ऐसे में आशंका जताई गई है कि अक्टूबर नवंबर में नेक्स्ट इंस्टॉलमेंट के 2000 रुपए कृषकों के अकाउंट में भेजे जा सकते है। हालांकि पक्की तारीख की ऑफिशियल पुष्टि होना अभी शेष है। वहीं ज्यादा से ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट कर सकते है ।
15 वीं इंस्टालमेंट के लिए 3 महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स अनिवार्य
वहीं इस बता का विशेष ध्यान रखें कि 15वीं इंस्टालमेंट पाने के लिएe-KYC करवाना अनिवार्य है। वही भूमि वेरिफिकेशन और आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना भी बेहद जरुरी है। यदि आपने ये कार्य नहीं किए तो आपको अगली इंस्टालमेंट का लाभ नहीं मिल सकेगा। कोई दिक्कत या समस्या आने पर हितग्राहियों के लिए PM किसान स्कीम के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।